सरायकेला: सरायकेला-खरसावां कपाली ओपी के अंतर्गत ताज नगर में प्रेम प्रसंग में प्रेमी के द्वारा शादी से इंकार करने से क्षुब्ध युवती ने खुद को प्रेमी के घर के आंगन में ही आग लगा ली। घटना के बाद प्रेमी और उसके परिजनों ने उसे एमजीएम में भर्ती कराया लेकिन उसकी स्थिति बिगड़ता देख युवती के परिजन उसे रांची रिम्स ले जा रहे थे इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत की खबर है। पुलिस प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
खबरों के अनुसार युवती का कपाली स्थित हाशमी मोहल्ला निवासी एक युवक खादिम उर्फ लालू से से प्रेम प्रसंग चल रहा था| कई बार शादी का झांसा देकर उसने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया लेकिन दहेज़ में पल्सर और दूसरी लड़की से शादी की बात तय होने के बाद प्रेमी ने शादी से इंकार कर दिया| इससे आहत युवती अपने प्रेमी से मिलने शुक्रवार की रात उसके घर पहुंची। वहां प्रेमी और उसके बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हो गई। इसके बाद युवती ने प्रेमी के घर के आंगन में ही खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा लिया।
घटना के बाद प्रेमी खादिम और उसके परिजन युवती को एमजीएम अस्पताल गए| जहां से उसे गंभीर हालत में रांची रिम्स भेज दिया। शनिवार की सुबह युवती के परिजन उसे लेकर रांची के लिए रवाना हो गए। जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
युवती की मां ने प्रेमी युवक पर कई गंभीर आरोप लगाए| उसकी मां ने कहा कि उसकी बेटी के साथ खादिम का चार सालों से प्रेम संबंध था। उसने उसकी बेटी के साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए। युवक किसी और से शादी करना चाह रहा था। जब इसका पता उसकी बेटी को हुआ तो शुक्रवार शाम को वो घर से आजादनगर स्थित मौसी के घर जाने के बाद कह कर निकल गई। लेकिन वह वहां ना जाकर अपने प्रेमी के घर चली गई और उसके घर में ही उसने आग लगा ली।
- Advertisement -