रांची : रांची की बेड़ो थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण के आरोपित आजाद अंसारी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पीड़िता ने थाने में एक जुलाई को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने गुरुवार को बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके विरूद्ध पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में बेड़ो थाना प्रभारी श्याम बिहारी मांझी, जुगनू महथा सहित सशस्त्र बल शामिल थे।