चतरा: प्रतापपुर थाना क्षेत्र के महुगांइ गांव में पच्चु पासवान नामक व्यक्ति की बिटिया की शादी समारोह में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक ने गोली चला दी। हालांकि युवक ने हवाई फायरिंग की थी। बारात भी पहुंच चुकी थी और समारोह में रिश्तेदार और दोस्त सभी शामिल थे। जिनमें अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। घटना रविवार रात की बताई जाती है।
इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके वारदात पर पहुंची पुलिस ने युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। युवक के द्वारा गोली चलाने का कारण नहीं पता चला है। थाना प्रभारी पीसी सिन्हा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच जारी है।
- Advertisement -