एजेंसी : बिहारी बाबू के नाम से प्रख्यात एक्टर और राजनीतिज्ञ शॉट गन के नाम से विख्यात शत्रुघ्न सिन्हा ने सोशल मीडिया पर मजदूरों के एक वीडियो शेयर कर बुरी तरह ट्रोल हो गए हैं।
शत्रुघ्न सिन्हा ने एक वीडियो के माध्यम से मोदी सरकार पर सवाल देखते हुए जवाब मांगा है
वीडियो में यह दिखाई दे रहा है कि हजारों की संख्या में मजदूर और कामगार घर वापसी के लिए पैदल जा रहे हैं तो कुछ सड़क के बगल में प्रतीक्षा कर रहे हैं। वीडियो के साथ शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा- माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर पर विश्वास जताते हुए..हमारे प्रवासियों की दयनीय दुर्दशा है। देखें वीडियो
Seeing is believing Hon'ble PM@narendramodi Sir…..an ocean of human heads, this is the miserable plight of our migrants. Travelling in which direction Sir? Jai Hind! pic.twitter.com/vw38Zs15Pb
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 13, 2020