20.5 C
New York
Saturday, June 3, 2023

श्यामा प्रसाद स्कूल में चाइल्ड लाइन की बैठक

- Advertisement -

जमशेदपुर:श्यामा प्रसाद हाई स्कूल, खासमहल में रेलवे चाइल्ड लाइन 1098,टाटानगर के द्वारा 9 वीं वर्ग के बच्चों के संग “स्कूल मीटिंग कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को निःशुल्क राष्ट्रीय आपातकालीन चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 ,24×7(रात-दिन)के बारे में विस्तार से, चाइल्ड राइट्स,एवम बच्चे किसी भी समय किसी भी प्रकार से कहीं भी मुसीबत हो तो वह कैसे इससे मदद पा सकते हैं और 1098 का लाभ ले सकते हैं यह बताया गया।

गौरतलब है कि”महिला बाल विकास मंत्रालय”एवम “रेल मंत्रालय”भारत सरकार के द्वारा संचालित है को बताया गया ।जिसमें बाल कल्याण समिति, पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्ष महोदया-पुष्पा रानी तिर्की जी,बाल कल्याण समिति के सदस्य-आलोक भारस्कर जी,अरुण रजक, सेलाई देवगम,पुष्पा बाला महतो एवम विद्यालय के प्रधानाचार्य- पी.बी.मोदक सर,टीचर-सुमन कुमारी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles