6.1 C
New York
Tuesday, March 28, 2023

श्री बंशीधर नगर: अधौरा की टीम ने भवनाथपुर को एक गोल से हराकर विजेता ट्रॉफी पर जमाया कब्जा, कमांडो शर्मा बना मैन ऑफ द मैच

- Advertisement -

शुभम जयसवाल

श्री बंशीधर नगर(गढ़वा):— रमना प्रखंड के बहियार कला (बैरिया दामर) के खेल मैदान में नवजीवन फुटबॉल स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में आयोजित फुटबॉल मैच के फाइनल मुकाबला शुक्रवार को श्री बंशीधर स्पोर्टिंग क्लब अधौरा बनाम भवनाथपुर कैलान के बीच खेला गया। फाइनल मैच का उद्घाटन झामुमो नेता व  पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा, झामुमो युवा नेता ताहिर अंसारी,पूर्व मुखिया ज़ैनब निशा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व फुटबॉल को किक मारकर किया गया। फाइनल मैच अधौरा की टीम के घातक खिलाड़ी कमांडो शर्मा के बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत हाफ टाइम के बाद एक गोल कर मैच को अपने कब्जे में ले कप पर अपना कब्जा जमाया। मैच के बाद विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अधौरा टीम के खिलाड़ी कमांडो शर्मा को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

- Advertisement -

इस अवसर पर पूर्व विधायक अनन्त प्रताप देव उर्फ छोटे राजा ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि गांव क्षेत्रों में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होने से युवाओं को अपने प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। उन्होंने खिलाड़ियों को हौसला अफजाई किया। झामुमो युवा नेता ताहीर अंसारी ने कहा कि हमारे देश में लोकप्रिय खेलों में से एक फुटबॉल है, जो शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी खेला जाता है। फुटबॉल ही एकमात्र ऐसा खेल है जिसमें खिलाड़ियों के शरीर के सभी अंग क्रिया करता है। अगर उचित प्लेटफॉर्म मिले तो ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी भी क्षेत्र व देश का नाम रोशन कर सकते हैं। इस मौके पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय,पूर्व मुखिया व खेल अध्यक्ष जैनब निशा,झामुमो युवा नेता व खेल सचिव एजाज रजा,उपमुखिया इरफान अंसारी,रिजवान अंसारी, झामुमो नेता सुभान अंसारी, नविजान अंसारी,सुरेश यादव,गुलाम मुस्तफा अंसारी,सौकिर अंसारी, अमीनुद्दीन अंसारी, जौहर अली सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।

- Advertisement -

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles