- Advertisement -
शुभम जायसवाल श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):-– प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को शाम 4:00 बजे आई बेमौसम बारिश और तेज आंधी ने जमकर तबाही मचाई। इस कारण कई स्थानों पर लगे टीन सेट हवा में उड़ गए। आंधी के चलते विशेष कर आम की फलों को भारी क्षति पहुंची। फल लगे वृक्ष धराशाई हो गए तो वही गरीबों की परेशानी भी बढ़ गई। बारिश और तेज आंधी के कारण नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 14 स्थित जंगीपुर में एक गरीब परिवार के खपरैल घर महुआ के पेड़ की विशाल डाली गिर जाने से उनका घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। वही घर के पास रखे ठेला भी धराशाई हो गया। इस घटना में आधा दर्जन परिवार बाल-बाल बच गए। किसी को चोट नही लगी नहीं तो एक बड़ा अनहोनी हो सकता था। गनीमत रही कि यह हादसा दिन में हुआ अन्यथा किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था।
घटना के बाद खपरैल मकान में सोए परिवार के सदस्यों को किसी तरह से कमरे से बाहर निकाला गया। इनमें ज्यादातर छोटे-छोटे बच्चे थे। बता दे की जंगीपुर गांव निवासी संजय चंद्रवंशी, अजय चंद्रवंशी एवं सत्येंद्र चंद्रवंशी के परिवार के सभी सदस्य मिट्टी से बने खपरैल के टूटे-फूटे घर में रहते हैं। घर में बूढी मां व उनके तीन पुत्र का परिवार रहता है। उनके घर में कुल दर्जनों सदस्य खपरैल के मकान में रहने को मजबूर है। एक पुत्र मानसिक रूप से पीड़ित हैं। जबकि संजय चंद्रवंशी अजय चंद्रवंशी एवं सत्येंद्र चंद्रवंशी मजदूरी का कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण पिता के बने उस खपरैल मकान में ही वह सभी रहने को विवश है। घर में पानी गिरने के कारण ऊपर से प्लास्टिक से ढक दिया गया है। इस घटना के बाद परिजन काफी चिंतित और परेशान है।
पीड़ित संजय चंद्रवंशी ने कहा की वह किसी तरह से इस घर के एक कमरे में अपने पांच पुत्री एक पुत्र व पत्नी के साथ जीवनयापन करता है। उनके खपरैल मकान पर पेड़ गिर जाने के कारण उनका घर बर्बाद हो गया है। जिससे गरीब परिवारों के समक्ष सिर छिपाने की समस्या उत्पन्न हो गई है। इधर घटना के बाद वार्ड 14 के वार्ड पार्षद अनिल कुमार गुप्ता ने पीड़ित के घर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है। वार्ड पार्षद अनिल गुप्ता ने प्रशासन से आपदा राहत के तरह मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया गया। साथ ही प्रशासन से गरीब परिवार को सहायता करने का अनुरोध किया है।
- Advertisement -