6.1 C
New York
Tuesday, March 28, 2023

श्री बंशीधर नगर: आजादी का अमृत महोत्सव 2.0 का शुभारंभ;महिलाओं को आगे आने की जरूरत है: शैलेश

- Advertisement -


शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर(गढ़वा):— प्रखण्ड के पुरैनी पंचायत सचिवालय में शनिवार को प्रखंड मिशन प्रबंधन इकाई में आजादी का अमृत महोत्सव 2.0 का शुभारंभ प्रखण्ड बीससूत्री अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे ,जिला परिषद सदस्य बाला रानी,सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे,मुखिया सुशीला देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया .इस अवसर पर प्रखण्ड बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे ने कहा कि महिलाओं को आगे आने की जरूरत है.उन्होंने कहा कि आदमी केवल पैसे के लिये भागदौड़ करता है लेकिन महिलाएं घर,परिवार और बच्चों के साथ साथ पैसे अर्जन के लिये समूह से जुड़कर लाभ ले रही है,यह सबसे बड़ी बात है.उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत में बीसी सखी के माध्यम से लेन देन करने से किसी भी तरह के छिनतई होने की समस्या नहीं रहेगी.इसलिए सभी समूह की दीदी समूह,ग्राम संगठन ,संकुल संगठन का लेन देन बीसी सखी के माध्यम से  करें.

बीपीएम धनज्जय कुमार ने कहा कि
यह कार्यक्रम प्रत्येक पंचायत मे आयोजित किया जा रहा है.इसके माध्यम से स्वयं सहायता समूह की दीदियों को वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल ट्रांजेक्शन के माध्यम से कैस लेस लेन देन करने के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया जा रहा है.इस अवसर पर समूह की दीदियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया.जिसमें बन ही गया बहनों का संगठन गीत प्रस्तुत किया गया.मौके पर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक धन्नजय कुमार,बिलासपुर मुखिया अनुराधा देवी,ओमप्रकाश चौबे.एफ टी सी अनुज सिंह,सामुदायिक समन्वयक राज कुमार राम,भरत कुमार,संजय राम,योगेन्द्र सिंह,निधि भारती,नीरज मिश्रा, आई पी आर पी जाबिर अंसारी,एडमिन धर्मेद्र सिंह, दीप शिखा,रूबी देवी,वाजदा,पूनम,सुलेखा, बैंक सखी प्रीति  देवी,रंजना,नगमा,प्रतिमा देवी सितापति देवी,शशिप्रभा गुप्ता,पिंकी देवी ,ममता देवी सहित अन्य समूह की महिलाएं उपस्थित थीं.

- Advertisement -

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles