शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर(गढ़वा):– अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में हिंदू नव वर्ष के पहले महीने चैत्र के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को होने वाले लोक आस्था और सूर्य उपासना का चार दिवसीय चैती छठ महापर्व मंगलवार कि अहले सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य प्रदान करने के साथ संपन्न हो गया। छठ व्रतधारी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद 36 घंटे का निर्जला व्रत तोड़ा तथा घर परिवार एवं देश के सुख-समृद्धि तथा अमन-चैन की शांति की प्रार्थना की। ऐसा मान्यता है कि छठ पूजा करने का उद्देश्य जीवन में सूर्य देव की कृपा और छठ मैया का प्रेम आशीष पाना है। सूर्य की कृपा आयु और आरोग्य की प्राप्ति होती है, तो वहीं छठ मैया के आशीष से इंसान को सुख शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है। अनुमंडल मुख्यालय में स्थित विख्यात बाबा बंशीधर मंदिर के बाकी नदी तट पर अवस्थित अतिप्राचीन सूर्य मंदिर परिसर के छठ घाट पर चैती छठ महापर्व को लेकर आकर्षक ढंग से सजाया गया था।


प्रभात क्लब की ओर से छठ व्रतधारियों की सुविधा के लिए साफ-सफाई, रोशनी व ध्वनि का व्यापक व्यवस्था किया गया था। नगर पंचायत की ओर से सभी व्रतधारियों को स्नान करने के लिए टैंकर द्वारा पानी की व्यवस्था कराई गई थी। चैती छठ पूजा को लेकर श्रद्धालु काफी उत्साहित होकर पूरे रात मेले का भरपूर आनंद उठाया। इस वर्ष के चैती छठ में छठ व्रतधारियों कि इतनी भीड़ थी, मानो कार्तिक माह में होने वाले छठ महापर्व देखने को मिल रहा हो। सूर्य मंदिर से लेकर वंशीधर सूर्य मंदिर का मैदान भरा हुआ था। इधर बता दे कि सोमवार को छठ व्रतधारियों ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। इसके बाद अगले दिन मंगलवार को उगते हुए सूर्य को और प्रदान कर 36 घंटे का निर्जला उपवास समाप्त किया।

छठ पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन रही मुस्तैद..
चैती छठ महापर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रही। पूरी रात पुलिस बल के जवानों में छठ घाट पर तैनात रहें। छोटे-बड़े वाहनों को बाकी नदी पुल के पास ही रोक रखा ताकि मेले में आए श्रद्धालुओं को किसी तरह से परेशानी ना हो। वहीं थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह अपने दल बल के साथ पूरी रात छठ घाट पर जायजा लेते दिखे। इस दौरान पुलिस बल के जवानों ने मेले में घूमने वाले असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाए रखी थी।मौके पर एएसआई रामाशीष पासवान, सशस्त्र बल नीतीश कुमार श्रीवास्तव, शशि पाठक आदि मौजूद थे।