6.1 C
New York
Tuesday, March 28, 2023

श्री बंशीधर नगर: एमके इंटरनेशनल स्‍कूल में बीपीएल कोटे से बच्‍चे का कराना है नामांकन तो अभिभावकों के लिए काम की खबर,पढ़िए…!

- Advertisement -


शुभम जयसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत शहर के निजी स्कूलों में गरीब रेखा से नीचे (बीपीएल) के विद्यार्थियों के लिए जंगीपुर स्टेशन रोड स्थित एमके इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत गरीब और निर्धन बच्चों का प्रथम वर्ग के कुल सामर्थ्य संख्या की 25 फीसद सीट पर नि:शुल्क नामांकन लिया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एमके इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन डॉ अभिमन्यु सिंह “सोनू” ने बताया कि अभिभावक अपने बच्चों को बीपीएल कोटे के तहत प्रथम वर्ग में नामांकन कराना चाहते हैं, तो अभिवंचित और कमजोर वर्ग के बच्चों को नामांकन में प्राथमिकता वैसे बच्चों को दी जायेगी जो (एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक समुदाय, दिव्यांग और अनाथ बच्चे) बच्चों के अभिभावकों को 72 हजार रुपए से वार्षिक आय कम होना चाहिए। नि:शक्तता प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र अंचलाधिकारी जारी किया हुआ ही मान्य होगा। नामांकन कराने के लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तिथि 23 मार्च तक है। इच्छुक अभिभावक प्रवेश कक्षा के लिए आवेदन पत्र सीधे विद्यालय में भी निर्धारित तिथि तक जमा कर सकते हैंआवेदन लेने के बाद ही सभी अहर्ता पूरा करने वाले आवेदकों का नामांकन लिया जा सकेगा। पहले आने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी।

ये है नामांकन के नियम..

बीपीएल कोटे में लॉटरी के माध्यम से बच्चों का चयन किया जाएगा। नामांकन की अंतिम तिथि 23 मार्च तक निर्धारित किया गया है। वैसे बच्चे जिनके परिवार के सभी स्रोतों से वार्षिक आय 72000 से कम होनी चाहिए। अभिभावकों को संबंधित सीओ की ओर से जारी आय प्रमाण पत्र तथा उम्र प्रमाण पत्र से संबंधित कागजात बनवाना होगा। दिव्यांगता का प्रमाण पत्र मेडिकल बाेर्ड/सिविल सर्जन, चिकित्सा पदाधिकारी, पीएचसी की ओर से और आय प्रमाणपत्र संबंधित सीओ या सक्षम प्राधिकार की ओर से जारी हाेना चाहिए। नामांकन के लिए अभिभावक अपने साथ बच्चे का दो रंगीन फोटो, माता-पिता का आधार कार्ड का फोटो कॉपी साथ में संगलन कर विद्यालय में जमा कर प्रवेश ले सकते हैं। स्कूल में प्रथम कक्षा में कुल सीटों का 25 फ़ीसदी सीटों पर बीपीएल बच्चों का दाखिला लिया जाएगा।

- Advertisement -

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles