6.1 C
New York
Sunday, March 26, 2023

श्री बंशीधर नगर: चातुर्मास श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर बैठक,प्रखंड के सभी गांवों से प्रबुद्ध जनों को आमंत्रित करने का निर्णय

शुभम जायसवाल


श्री बंशीधर नगर(गढ़वा) :– श्री बंशीधर नगर पंचायत अंतर्गत पाल्हे कला-जतपुरा गांव में आयोजित होने वाले चातुर्मास श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर रविवार को यज्ञ समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद चौबे की अगुवाई में हुई। इसमें सर्वसम्मति से यज्ञ के सफल संचालन के लिये कई प्रस्ताव पारित किये गये। इसमें मुख्य रूप से आगामी 12 फरवरी को एक आम सभा बुलाने का निर्णय लिया गया। आम सभा में प्रखंड के सभी गांवों से प्रबुद्ध जनों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। समिति अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद चौबे ने कहा कि चातुर्मास महायज्ञ के लिये श्री श्री 1008 पूज्य पाद श्री जीयर स्वामी जी महाराज का पदार्पण 4 जून को यज्ञ स्थल पर हो जायेगा। यह आयोजन काफी वृहद पैमाने पर होगा। इसलिये पूरे प्रखंड के सभी गांव के लोगों का सहयोग अपेक्षित है। समिति के सभी सदस्यों को अब पूरी तन्मयता से यज्ञ कार्य के लिये लग जाना होगा। बैठक में यज्ञ समिति के संरक्षक शंभूनाथ शुक्ला, श्याम बिहारी शुक्ला, मुक्तेश्वर पांडेय, जयकिशोर शुक्ला, राकेश चौबे, अमित शुक्ला, शैलेश चौबे, सचिव राजा शुक्ला, धीरेंद्र चौबे, सुनील चौबे, अमरनाथ पांडेय, उमेश शुक्ला, विभूति भूषण चौबे, प्रदीप शुक्ला, रजनीश कुमार मंगलम, राधेरमण चौबे, धर्मेंद्र चौबे, रामश्रृंगार चौबे, पीयूष शुक्ला, राजनारायण शुक्ला, बच्चा महतो, हरिहर राम, कामेश राम, मथुरा पासवान, विजय ठाकुर, मनोज राम, महेश राम, बालेश्वर ठाकुर, वशिष्ठ राम, अमरेश कुमार, शंकर महतो, छोटेलाल शुक्ल, पीयूष शुक्ल, नवनीत शुक्ल समेत कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

21,915FansLike
3,749FollowersFollow
20,700SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles