गढ़वा :- मंझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत बाजार समिति में स्थित श्री राम जानकी अखाड़ा मंझिआंव के तत्वधान में हिंदू नववर्ष श्री रामनवमी त्योहार एवम अखाड़ा का विस्तार को लेकर एक बैठक आयोजित की गई जिस बैठक की अध्यक्षता विवेक सोनी एवम उज्ज्वल जी के द्वारा किया गया और सर्व सर्वसम्मति से सभापति के रूप में मारुति नंदन सोनी को मनोनीत किया गया।
बताते चलें बैठक के द्वारा आने वाले श्री रामनवमी त्योहार को लेकर नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत पूरे बाजार क्षेत्र सड़क के दोनो साइड सहित सभी गली मोहल्लों, चौक चौराहों और घरों में महावीरी झंडा लगाने, अखाड़ा परिसर में एकम तिथि से अष्टमी तिथि तक सामूहिक सुंदरकांड का पाठ करने, अखाड़ा के द्वारा सप्तमी तिथि से ही ध्वज पूजन के साथ झांकी निकालने एवं श्री रामनवमी के दिन रथ के द्वारा झांकी निकालने सहित अन्य मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई और साथ ही एकम से नवमी तक जरूरी अलग-अलग कार्यों को लेकर बैठक में उपस्थित सैकड़ों की संख्या में श्री राम भक्तों के द्वारा सर्वसम्मति से योग्य लोगों को पदभार के माध्यम से कार्य भार सौंपा गया।
वही इस बैठक के माध्यम से अध्यक्ष के रूप में श्री मारुति नंदन सोनी कार्यकारी अध्यक्ष श्री विवेक सोनी , उपाध्यक्ष श्री शिव नारायण कमलापुरी एवं वीरेंद्र प्रसाद, सचिव के रूप में मनीष गुप्ता एवं टूकू कमलापुरी, कोषाध्यक्ष के रूप में गुड्डू गुप्ता एवं उज्जवल जी, संगठन मंत्री दीपक माली एवं सह संगठन मंत्री नितेश कमलापुरी, मीडिया प्रभारी प्रिंस जायसवाल एवं अभिषेक कमलापुरी, कार्यक्रम प्रभारी बंटी मालाकार, वीरेंद्र कुमार, संरक्षक के रूप में खुशी जायसवाल, सुरेंद्र गुप्ता ,प्रकाश सोनी, जितेंद्र कुमार, बृजमोहन शाह एवं स्वच्छता प्रभारी मालाकार किशोर पटवा, रिशु राज सोनी ,अनुज कुमार , प्रतीक कमलापुरी, प्रभात कमलापुरी, एवं सक्रिय सदस्य धनंजय चंद्रवंशी विकास मालाकार एवं टाइगर ग्रुप की टीम अंशु जायसवाल हंसराज सोनी सोनू अंकित कुमार सिद्धार्थ समलापुरी प्रांजल कुमार सिद्धार्थ जयसवाल गणेश कमलापुरी रोशन कुमार अंकित कमलापुरी चंदन कुमार प्रिंस मालाकार आयुष कुमार मनीष कमलापुरी सहित अन्य सदस्यों की नियुक्ति की गई
- Advertisement -