मझीआंव व बरडीहा मुख्य सड़क के अखौरी तहले गांव के समीप संकटमोचन यात्री बस की धक्के से एक मोटरसाइकिल सवार गिरकर घायल हो गया। जिसका इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में किया गया। घायल युवक तलसबरीया गांव का 35 वर्षीय बाल किशुन पासवान बताया जा रहा है। इधर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यात्री बस धक्के मार कर कांडी की ओर भाग गई। घायल युवक आवश्यक कार्य हेतु अपने मोटरसाइकिल से मझीआंव की ओर आ रहा था।
इसी दौरान अचानक यात्री बस आ गई। और युवक के मोटरसाइकिल में रगड़ते हुए चलते बना।
जिससे मोटरसाइकिल चालक गिर कर घायल हो गया।
प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए बस का पीछा किया और उसे जप्त कर थाना ले आये। ज्ञात हो कि घायल तलसबरीया गांव के मोती राम पासवान का पुत्र बताया जा रहा है। इधर थाना प्रभारी रणविजय नारायण सिंह ने बताया कि घायल व्यक्ति के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।