- Advertisement -
- Advertisement -
संबददाता:बीरेंद्र नाथ सोरेन
चांडिल:चांडिल क्षेत्र घोड़नेगी ग्राम में एक महिला है जिसका नाम विनती महतो है nh-33 पर पिछले दिनों दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिसका इलाज टीएमएच में चल रहा था। अत्यंत गरीब परिवार से होने के कारण वह बिल चुकाने में असमर्थ थी। इसकी जानकारी विनती महतो के सुपुत्र और मंटू भैया ने समाज सेवी अष्टमी रविदास को देने पर स्थानीय सांसद श्री संजय सेठ को जानकारी दी तथा मदद की गुहार लगाई उन्होंने तत्काल इस मामले में पहल करते हुए पीड़ित परिवार को ₹100000 बिल माफ करवाया ।पीड़िता के परिजनों ने संसद संजय सेठ का आभार जताया तथा धन्यवाद दिया। आशा करते है, आगे भी जनता की समस्याओं को उनके समक्ष रखने पर निदान हो पाएगा।
- Advertisement -