जमशेदपुर: संस्कृति सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वधान में परसुडीह- हलुदबनी में टेंपो चालकों के बीच जरूरतमंद को चना, सोयाबीन चावल का खाद सामग्री वितरण किया गया।
इस मौके पर संस्कृति सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के मुनमुन चक्रवती, सोमा चटर्जी, राजीव दत्ता, गुलशन सोनकर, प्रमोद,संजू ,सुखला हालदार आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
बता दें कि संस्कृति सोशल वेलफेयर ट्रस्ट कोरोना महामारी के दौरान पिछले कई माह से गरीब और जरूरतमंदों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में खाद्य सामग्री और राहत सामग्री वितरित करती चली आ रही है।
- Advertisement -