मुआवजा को लेकर स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम
सरायकेला: सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत आदित्यपुर थाना क्षेत्र टीचर्स कॉलोनी के पास सड़क पर अपने पति के साथ खड़ी महिला को एक टेलर ने बुरी तरह कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद टेलर चालक फरार हो गया स्थानीय लोगों ने सड़क पर आग जलाकर जाम लगा दिया। लोगों की मांग है कि जब तक मुआवजा नहीं दिया जाएगा तब तक जाम नहीं हटाया जाएगा। वहीं पुलिस और प्रशासन स्थानीय लोगों से बातचीत कर जाम हटाने के प्रयास में लगी हुई है। मृतक महिला शांति नगर की रहने वाली बताई जाती है। जाम लगभग 5 घंटे से लगा हुआ है।