- Advertisement -
- Advertisement -
सिल्ली:- मुरी गोला पथ सिंगपुर से कांटाडीह तक सड़क बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों की एक प्रतिनिधिमंडल डॉ रमनेश प्रसाद के नेतृत्व में विधायक सुदेश कुमार महतो से मुलाकात की। डॉ रमनेश प्रसाद ने कहा कि लंबे समय से सड़क की हालत खराब है। इसके बावजूद भी सड़क का निर्माण नहीं किया जा रहा है। सड़क नहीं होने के कारण उस रास्ते पर स्थित सिंगपुर अस्पताल, भारत माता अस्पताल, आरटीसी स्कुल एवं कांटाडीह के ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है। वहीं अस्पताल पहुंचने वाले बीमार व गर्भवती महिलाओं को हिचकोले के सहारे सड़क पर गुजरना पड़ता है।इस दौरान विधायक ने सड़क का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कराने का आश्वासन दिया। वहीं आरटीसी स्कुल सिंगपुर मुरी के प्राचार्य तुलसी महतो अपने विद्यालय के छात्रों द्वारा दसवीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन पर विधायक व अन्य के बीच मिठाइयां बांटी। मौके पर रत्नेश प्रसाद ,भारत माता अस्पताल के प्रतिनिधि समेत कई लोग उपस्थित थे।
- Advertisement -