कोडरमा: डोमचांच थाना क्षेत्र के महेशपुर पुल के समीप बाइक संख्या जेएच 9बी 3659 पर सवार डोमचांच दुरोडीह निवासी विनोद यादव और उनकी पत्नी किरण देवी एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आ गए। मौके वारदात पर ही दोनों की मौत हो गई। पति अपने पत्नी को लेकर उसके मायके डुमरी जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। इधर घटना के बाद ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है।
पुलिस ट्रक की पहचान करने में लग गई है। इस घटना में मृतक और मृतका का सिर बुरी तरह कुचल गया था।
बताया जाता है कि एक 12 चक्का वाले गाड़ी ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।