- Advertisement -
गढ़वा/मंझिआव : आदर्श आचार संहिता को लेकर सोमवार को अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान श्री सहाय ने कहा कि होने वाली विधानसभा चुनाव 2019 का भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता की घोषणा कर दी गई है। इसके लिए चुनाव की सारी अहर्ता पूरी करने के लिए प्रखंड के प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह तैयारी कार्य में जुटे हुए हैं।
चुनाव निष्पक्ष ढंग से हो प्रशिक्षण दिलाई जा रही है। नगर पंचायत क्षेत्र समेत ग्राम पंचायत स्तर पर कुल 57 मतदान केंद है। जिसमें क्लस्टर 9 एवं सेक्टर 7 निर्धारित है। साथ ही कार्मिक कोषांग की संख्या 25 रहेगी। कहा की अति संवेदनशील बुथ की संख्या 16. संवेदनशील बुथ की संख्या 45 एवं सामान्य बुथ 6 है। कहा कि अति संवेदनशील बुथ उत्क्रमित मध्य विद्यालय टड़हे के बूथ संख्या 108 एवं 109. उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर विडंडा के बूथ संख्या 114 एवं 115. उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनपुरवा के बूथ संख्या 120 एवं प्राथमिक विद्यालय निरबंधा के बूथ संख्या 139 को अतिसंवेदनशील के श्रेणी में रखा गया है।
4 बूथों पर सीसीटीवी लगाया जाएगा जहां से सीधे लाइव प्रसारण किया जाएगा। जिसका मॉनिटरिंग भारत निर्वाचन आयोग करेंगे। और साथ ही एसएसटी एवं पीएसटी की टीम को प्रतिनियुक्त किया जाएगा जो बराबर मॉनिटरिंग करता रहेगा।
अंत में उन्होंने कहा कि 6 नवंबर से नामांकन शुरू होगा। जो प्रथम चरण में 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। कहा की आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन हो इसके लिए पूर्व से जो चौक चौराहों पर पोस्टर बैनर लगाया गया था उसे हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। कहा कि अब कोई भी सभा या कार्यक्रम अनुमति के बगैर नहीं होगा। मौके पर अंचल निरीक्षक राजेंद्र कुमार झा. नियंत्रण कक्ष के नोडल पदाधिकारी राजगीर राम. जितेंद्र सिंह. संजीव पांडे. अजीत दुबे समेत चुनाव से संबंधित कई कर्मी उपस्थित थे।
- Advertisement -