जमशेदपुर: राष्ट्रीय कायस्थ विचार मंच के प्रदेश इकाई के संयोजक अजय सिन्हा ने समाज सेवी सह वरिष्ठ भाजपा नेता एवं मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिवाकर सिन्हा को भाजपा प्रदेश इकाई मे प्रवक्ता बनाने की आग्रह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश से की है।
उन्होंने प्रेस बयान जारी कर कहा कि दिवाकर सिन्हा पिछले एक दशक से भाजपा से जुड़े है और बूथ स्तर से जिला स्तर तक एवं प्रदेश के सभी कायस्थ मतदाता को इकठा करके पिछले लोक सभा एवं बिधानसभा मे वोट दिलवाने का कार्य किया है और पूरे प्रदेश मे उनकी लोकप्रियता है एवं साफ छवि एवं कलम के धनी है अतः मंच के ओर से एवं कायस्थ समाज की ओर से दीपक प्रकाश से आग्रह किया है की इस बार प्रदेश के पदों पर वैसे कायस्थ समाज के चेहरे को अवसर दें ,मंच ने ये भी कहा की पहले इस समाज के कोटे से प्रवीण प्रभाकर जी इस पद पर थे जो अभी रिक्त है उनके जगह नए चेहरे के रूप मे दिवाकर सिन्हा को मौका देने की कृपा करें ऐसे भी दिवाकर सिन्हा जमशेदपुर लोक सभा और पूर्वी विधानसभा एवं धनबाद बिधानसभा क्षेत्र मे उनकी काफ़ी अच्छी पकड़ है और माननीय पूर्ब मुख्य मंत्री रघुवर दास एवं अर्जुन मुंडा जी के करीबी माने जाते है समाज के सभी वर्गों मे उनकी अच्छी पकड़ है।बहुत जल्द मंच की ओर से एक प्रतनिधि मण्डल दीपक प्रकाश जी से एवं झारखण्ड के प्रभारी श्री ओम माथुर से मिलकर मांग पत्र सौपेंग। साथ ही मंच ने दीपक प्रकाश को राज्य सभा सांसद निर्वचित होने पर बधाई देती है
- Advertisement -