- Advertisement -
गढ़वा :- मझिआंव थाना क्षेत्र के अखौरी तहले गांव में नगर पंचायत के माध्यम से चल रहे निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी लेकर जा रहे ट्रैक्टर के धक्के से बिजय ठाकुर की पत्नी सोनी देवी 35 वर्ष घायल हो गई. निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी एवं स्थानीय लोगों के प्रयास से उसे रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया.
ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रैक्टर एक नाबालिग लड़का तुलसी प्रजापति का अजित कुमार चला रहा चला रहा था, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई. ग्रामीणों ने बताया कि नाली की मिट्टी को लेकर ट्रैक्टर चालक जा रहा था, इसी बीच देवी धाम के निकट यह घटना हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने ड्राइवर को घेर लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया. ट्रैक्टर दुबेतहले निवासी गौरव दुबे का बताया गया है. इधर पुलिस द्वारा ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया और मामले की छानबीन की जा रही है.
- Advertisement -