बुढ़मू: सरकार की नीति और नियत अच्छी है और यहां मानव संसाधन की कमी नहीं है। जिसके बदौलत झारखंड में निवेशक आ रहे है। इस क्षेत्र में 10 फैक्ट्री लगने के बाद 40 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। टेक्सटाईल में बांग्लादेश को पीछे छोड़कर हमारा झारखंड अग्रणी होगा। उक्त बातें झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के मौके पर गुरुवार को चकमें गांव में कहीं. वे लगुना क्लोथिंग के शिलान्यास समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि चकमें में बना हुआ कपड़ा विदेश जायगा, जिससे हमारा क्षेत्र आर्थिक रूप से संपन्न होगा। समृद्ध राज्य में व्याप्त गरीबी और बेरोजगारी को समाप्त करना हमारा लक्ष्य है। वर्तमान में 3 ईकाई का शिलान्यास हुआ है जल्द ही 50 एकड़ जमीन में बाकि 7 ईकाई में फैक्ट्री लगने का कार्य शुरू होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि 2014 में झारखंड में 14 हजार महिला समूह था। वर्तमान में झारखंड में 2 लाख 17 हजार सखी मंडल का गठन कर उन्हें बैंक से जोड़कर स्वरोजगार दे रहे है। रेडी टू ईट का 500 करोड़ का कारोबार जो पहले बाहर से होता था वह सारा कार्य सखी मंडल करेगी। किसानों की आय को बढ़ाने का कार्य 2022 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। चकमें में निर्माणाधीन टेक्सटाईल कंपनी और फुटवेयर कंपनी में 80 फीसदी महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा, जिससे महिलाओं का आर्थिक, मानसिक और शारीरिक शोषण समाप्त होगा साथ ही झारखंड से मजदूरों का पलायन बंद होगा। कार्यक्रम को संबोधित करने से पहले लगुना क्लोथिंग का शिलान्यास मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद संजय सेठ, विधायक डॉ जितु चरण राम, उद्योग सचिव रवि कुमार व लगुना क्लोथिंग के एम.डी. सर्वजीत घोष ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर विभागीय व प्रशासनिक अधिकारियों के अलावे रमेश विश्वकर्मा, मनोज गुप्ता, रामचंद्र बैठा, चितरंजन कुमार, मोहन जयसवाल, रामकुमार दुबे, संजय पटेल सहित अन्य मौजूद थे। वहीं स्कूली बच्चे भी मुख्यमंत्री का कार्यक्रम देखने के लिए पहुंचे
बुढ़मू में रन फॉर यूनिटी
गुरूवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती के अवसर पर राम कृष्णा अकादमी सिदरोल के विद्यार्थियों के द्वारा रन फोर युनिटी का आयोजन किया गया। एक एकता दौड़ में कक्षा 6 से दसवीं तक के विद्यार्थी शामिल हुए। सरदार पटेल अमर रहें, एक भारत श्रेष्ठ भारत, देष की एकता कायम रहें जैसे नारा लगाते हुए एकता दौड़ विद्यालय परिसर से आरंभ होकर ब्लॉक, थाना होते हुए बुढ़मू बाजार टांड़ तक गई और वहां से पुनः विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई।
मौके पर विद्यालय के निदेशक विरेंद्र कुमार, प्राचार्य अरविंद कुमार, शिक्षक अंशुमन घोष, परमजीत सिंह, पंकज गोस्वामी एवं संतन लाल कांषी सहित अन्य मौजूद थे इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही