दुमका : कोल्हान के दो राजनीतिक दिग्गज पूर्व मंत्री सह जमशेदपुर प. के विधायक सरयू राय और चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा ने दुमका विधानसभा क्षेत्र में झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह प्रत्याशी हेमंत सोरेन के समर्थन में बृहत रुप से जनसंपर्क अभियान चलाया, वहीं सभाओं को संबोधित भी किया।
हेमंत के पक्ष उतरे कोल्हान के दो दिग्गज
दोनों दिग्गजों के इस चुनावी सभाओ में दुमका की जनता ने अपार समर्थन दिया। चाहे नुक्कड़ सभा हो या रैली सभी जगह झामुमो सहित महागठबंधन दल के समर्थक और आमजनों की लंबी तादाद रही। श्री राम और श्री बिरुवा ने जनविरोधी भाजपा सरकार को झारखंड से मुक्त करने का आह्वान करते हुए झामुमो की सरकार बनाने का बनाने की अपील आम जनता से किया।