- Advertisement -
रांची :- 24 मार्च को राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में धूमधाम से प्रकृति पर्व सरहुल मनाया गया. पर्व के बाद अब खबर आ रही है कि लातेहार जिले में सरहुल का प्रसाद खाने से डेढ़ सौ (150) से अधिक लोगों की तबीयत खराब हो गई है.
इस मामले में 56 लोगों की हालत गंभीर होने की बात भी सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिले के चंदवा में प्रसाद के रुप में चना-गुड़ खाने से इलाके के चेटर और सासंग पंचायत के लोगों की तबीयत खराब हो गई है जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी और लातेहार अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं बीमार लोगों में से दो लोगों को रांची रिम्स बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है.*
- Advertisement -