हजारीबाग : जिले के टाटीझरिया के बनहे-रोल पत्थर के बीच बाइक दुर्घटना में पंडवा पोखर, विष्णुगढ़ निवासी 27 वर्षीय राजेश मरांडी पिता यज्ञधुन्नू मरांडी की मौत हो गई। युवक गोविंदपुर का छत्रधारी महतो का ट्रैक्टर चलाता था। यहां से वह रविवार को देर शाम हल चलाकर अपने ससुराल लारा बलीडीह, चुरचू प्रखंड जा रहा था।
इसी बीच वह सड़क किनारे खड़े लोहा के बिजली पोल से जा टकराया।इससे उसके सिर और हाथ-पैर में भयंकर चोट लगी और दुर्घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सोमवार को सुबह किसी की नज़र उस पर पड़ी तो थाने को सूचना मिली। मौके पर थाना प्रभारी चंदन कुमार साव, विजय सिंह, विक्रम किशकु, मंटू हवलदार पहुंचे और शव व बाइक को कब्जे में लिया।
- Advertisement -