तत्वावधान में पारडीह बस्ती में खाद्य सामग्री वितरण सह कोरोना जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। ।
इस अवसर पर उर्विता की सचिव नीना शर्मा ने लोगों को अपने अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने का आग्रह किया एवं उसकी विधि बतलायी।इस अवसर पर संस्था के निदेशक उमापति लाल दास ने कहा कि हम स्वदेशी तरीके अपनाकर कोरोना से बचाव कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि नीम की सूखी पत्तियों को जलाकर घर को कीटाणु मुक्त किया जा सकता है। नीम के पत्तियों को उबालकर उसके पानी से स्नान करने से भी कीटाणु मरते हैं। कच्चे घरों में गोबर का लेप भी कई बीमारियों से हमें बचाता है।
आयोजन के विशिष्ट अतिथि पतंजलि भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी अजय कुमार झा ने तुलसी गिलोय हल्दी अदरक और काली मिर्च से आयुर्वेदिक काढ़ा बनाने की विधि बताएं और इसे नियमित प्रयोग करने का सलाह दिया।संस्था की ओर से आज 75 गरीब परिवारों के बीच जरूरी खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्था के कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, संगीता जयकुमार, उषा सिंह, सुजाता, लीना आचार्य,
सिल्लीः-12 जनवरी सिल्ली स्टेडियम परिसर में राॅकेट बॉल एसोसिएशन सिल्ली की तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती बनाई गई। जिसमे उपस्थित सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों...