बिहार : पटना में ब्राउन शुगर की तस्करी जोरों पर है और ‘भाभीजी गैंग’ इसमें सक्रिय है। इसलिए सतर्क रहें अपने बच्चों पर ध्यान दें क्योंकि छोटे-छोटे बच्चे इसका तेजी से शिकार हो रहे हैं और उनका स्वास्थ्य और भविष्य दोनों चौपट हो रहा है साथ ही अपराध भी बढ़ रहा है। ‘भाभीजी गैंग’जो ब्राउन शुगर की तस्करी के लिए कई क्षेत्रों में मशहूर है इस गैंग के एक सरगना को तो पुलिस ने पकड़ कर जेल के सीखचों के अंदर डाल दिया लेकिन जेल के अंदर से ही उसके ब्राउन शुगर की तस्करी का संचालन खुलेआम जारी है क्योंकि लगातार इस गैंग के सदस्य ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा रहे हैं।जो पुड़िया बना बना कर बेच रहे हैं। खासकर बच्चों पर भी इनकी है नजर! वहीं पटना पुलिस इस धंधे पर अंकुश लगाने के लिए कमर कस चुकी है।
खबरों के अनुसार पटना पुलिस ने शुक्रवार को जक्कनपुर थाना क्षेत्र से ब्राउन सुगर की तस्करी करने वाले ‘भाभी जी गैंग’ के एक तस्कर को चार करोड़ से अधिक के ब्राउन सुगर और 90 हजार रुपए के साथ धर दबोचा। जक्कनपुर थाना क्षेत्र में ब्राउन सुगर तस्करी करने वाला भाभी जी गैंग सक्रिय है। पटना पुलिस ने छापामारी में लगभग 6 माह के अंदर भाभी जी की गैंग के दर्जन भर सदस्यों को 20 करोड़ से अधिक ब्राउन सुगर के साथ दबोचा है। उन्हें जेल भी भेजा जा चुका है।
सिल्लीः-12 जनवरी सिल्ली स्टेडियम परिसर में राॅकेट बॉल एसोसिएशन सिल्ली की तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती बनाई गई। जिसमे उपस्थित सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों...