6.1 C
New York
Tuesday, March 28, 2023

साहिबगंज पाकुड़ से गुजरने वाली एक भी ट्रेन बंद हुई तो होगा आंदोलन..

- Advertisement -

साहिबगंज: राजमहल लोकसभा के माननीय सांसद श्री विजय हांसदा ने माननीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल एवं महाप्रबंधक पूर्व रेलवे कोलकाता को मांगपत्र देकर आग्रह किया कि राजमहल संसदीय क्षेत्र के साहिबगंज और पाकुड़ जिला मुख्यालय में रेलवे स्टेशन है।
इस रेल मार्ग की ओर ध्यान आकृष्ट किया जाए तो राजधानी के लिए मात्र एक ही ट्रेन आनंद विहार एक्सप्रेस इस मार्ग से होकर चलती है एवं अन्य नियमित ट्रेनों का जो लंबी दूरी तय करती है उसका ठहराव इन्हीं स्टेशनों में होती है।
इसके अतिरिक्त भी ट्रेन की आवश्यकता को देखते हुए मेरे द्वारा कई बार रेल मंत्रालय को मांग पत्र भी दिया जा चुका है। फिर भी इसकी पूर्ति ना कर जो ट्रेन इस मार्ग से चल रही है उसे भी स्थाई रूप से रद्द करने की प्रक्रिया चल रही है। इसकी सूची निम्न है…
ट्रेन नंबर 13119 / 13120 सियालदह आनंद विहार एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 13133/ 13134 सियालदह वाराणसी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 53043 / 53044 हावड़ा राजगीर फास्ट पैसेंजर, ट्रेन नंबर 53063/53064 बर्दवान तीनपहाड़ पैसेंजर, ट्रेन नंबर 53417 / 53418 बर्दवान मालदा टाउन पैसेंजर, ट्रेन नंबर 53138 / 53137 बरहरवा रामपुरहाट पैसेंजर.
सांसद श्री विजय हांसदा ने कहा कि उपरोक्त परिस्थिति में इस क्षेत्र की आम जनता विशेषकर साहिबगंज एवं पाकुड़ के लिए कितना कठिन रेल मार्ग होगा इसका अनुमान लगाया जा सकता है।

- Advertisement -

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles