मुरी:-15 जनवरी सिंगपुर नर्सिंग होम में मकर सक्रांति पर्व मनाया गया। क्षेत्र में मेला में पाबंदी होने से लोग जहां निराश रहे जिसे देखकर नर्सिंग होम में कर्मचारियों ने अपने ही प्रांगण में साउंड सिस्टम एवं टूसू लेकर नृत्य एवं गीत गाया। इस मौके पर नर्सिंग होम के फार्मासिस्ट मानिक बाग द्वारा रफी की आवाज में एक से एक गाना भी प्रस्तुत किया गया। उनके गायन ने लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर डॉक्टर रमनेश के द्वारा भोज का भी आयोजन किया गया।