20.5 C
New York
Saturday, June 3, 2023

सिटी एसपी से मिला युवा दस्ता किया ड्रोन एवं मेटल डिक्टर से निगरानी की मांग।

- Advertisement -

रांची : मंगलवार को युवा दस्ता की ओर से सिटी एसपी हरि लाल चौहान एवं अपर जिला डंड अधिकारी विधि व्यवस्था अखिलेश कुमार सिन्हा जी से मिलकर दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है। इस अवसर पर आशुतोष द्विवेदी, बादल सिंह,राजीव रंजन ने संयुक्त रूप से विभिन्न मांगों को रखकर माँ भवानी के भक्तों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो इस संबंध में काफी महत्वपूर्ण मांगो को उनके समक्ष रखा। इस मौके पर युवा दस्ता के पदाधिकारियों ने कहा कि विगत कई वर्षों से राजधानी राँची में माँ भवानी की पूजा 155 जगहों पर होती है। इस अवसर पर लाखों की भीड़ माँ के दर्शन में अवतरित होते है परंतु जिला प्रशासन की सेवा अति आवश्यक है। इस अवसर पर सभी पंडालो में सीसीटीवी, मेटल डिटेक्टर, डॉग स्क्वायड से निगरानी, महिला पुलिसकर्मी की व्यवस्था, ड्रोन से निगरानी, सभी पंडालो में पुलिस पदाधिकारीयो का हेल्प लाइन नंबर लगाना,फायर बिग्रेड की व्यवस्था।वृद्ध एवं द्विवांग लोगों के लिए अलग से माँ के दर्शन के लिए व्यवस्था की जाए।पॉकेट मार एवं असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखा जाए।इस अवसर पर युवा दस्ता के सभी सदस्य माँ भवानी की सेवा के लिए पूरी तरह से मुस्तैद रहेंगे।इस अवसर पर सिटी एसपी एवम adm लॉ ने कहा कि हमें युवा दस्ता पर पूरा भरोसा है।युवा दस्ता के सभी युवा हमेसा अपनी जिम्मेदारियों को सही से निभाते है।इस वर्ष के 155 पंडालो में जिला प्रशासन के अधिकारी एवं जवान मौजूद रहेंगे।साथ ही साथ जिला प्रशासन सभी नजदीकी थानों को भी इस कि जानकारी दी जाएगी।माँ भावनी की पूजा में भक्तों की सेवा में पुलिस प्रशासन हमेसा तात्पर्य रहेगी।ये जानकारी मीडिया प्रभारी राहुल सोनी ने दी।।

- Advertisement -

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles