10 C
New York
Saturday, April 1, 2023

सिमडेगा-रांची मुख्य पथ पर भरे गए गड्ढे, जर्जर सड़क से लोगों को मिली राहत

- Advertisement -

कोलेबिरा :- कोलेबिरा – रांची मुख्य मार्ग में कोलेबिरा देवनदी से लेकर, सरईपानी तक के सड़क के गड्ढे को भर दिया गया है, इससे वाहन चालकों ने राहत की सांस ली है । विदित हो कि वर्षा के कारण इनदिनों सिमडेगा – रांची मेन रोड पूरी जर्जर हो गयी है, जिसपर राष्ट्रीय उच्चपथ प्रमंडल गुमला हरकत में आते हुए गड्ढे को भर दिया है ।

बताते चले की यह सिमडेगा रांची मुख्य मार्ग है और इस सड़क पर प्रतिदिन हज़ारों की संख्या में भारी वाहन का आना-जाना लगा रहता है ।

- Advertisement -

बारिश की वजह से कोलेबिरा की सड़को में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे जिसपर राष्ट्रीय उच्चपथ प्रमंडल के द्वारा कोलेबिरा चेकनाका के समीप एक बार पहले भी गड्डा को भरा गया था परंतु भारी वर्षा होने और भारी वाहनों के आवागमन के कारण सड़क फिर से जर्जर हो गयी थी जिसपर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण हरकत में आते हुए जगदम्बा कंस्ट्रक्शन के द्वारा शुक्रवार को देवनदी से लेकर सरईपानी तक के गड्ढे को भर दिया है, जिससे वाहन चालकों ने राहत की सांस ली है ।

- Advertisement -

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles