सिल्ली:- सिल्ली कॉलेज सिल्ली में मंगलवार को इतिहास विभाग की और से स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में एमए सत्र 2022-24 के छात्र- छत्राओं का पुराने छात्र छत्राओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ मुकुंद महतो ने कहा कि हम चाहते हैं कि सभी छात्र छात्राएं खूब पढ़े और नाम कमाए। भविष्य में योग्यता अनुसार अच्छे पदों पर आसीन हो जिससे सिल्ली कॉलेज का नाम रोशन हो। डॉ सुकल्याण महतो एवं प्रो मंजुलता ने भी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन प्रो विश्वनाथ मुंडा और धन्यवाद ज्ञापन समाज शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो नकुल चंद्र महतो ने किया। इस मौके पर परीक्षा नियंत्रक प्रो त्रिभुवन महतो, प्रो साबित्री बाला, डॉ मनोज कुमार, अर्चना कोइरी, प्रभा, हुलसी कुमारी, प्रो तिलक महतो, सुमंत महतो, श्यामल दे समेत कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।