सिल्ली :- 24 जनवरी सिल्ली प्रखंड के अंतर्गत पॉलीटेक्निक मैदान मे सुभाष चन्द्र बोस जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे फाईनल मैच धोवाटिकरा बनाम खेदाडीह के बीच खेला गया। जिसमे धोवाटिकरा की टीम ने खेदाडीह टीम को 2-0 से पराजित कर विजेता बनी। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने मे पुस्तम महतो,अशोक महतो,अमित कुमार,करण मुंडा,पुस्तम महतो B, लालकेशर महतो,तेजनाथ महतो,अजित कुमार, डोमन महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा। विजेता टीम के खिलाड़ियों को लोवदाग पंचायत समिति प्रतिनिधि श्रवण मुंडा,कमल क्लब के अध्यक्ष रविन्द्र करमाली एवं आजसू युवा नेता नन्द किशोर महतो ने संयुक्त रूप से पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं उप विजेता टीम के खिलाडियों को आजसू पार्टी के युवा नेता अजित महतो,कमल क्लब के पंचायत अध्यक्ष श्रवण महतो,मंटू महतो एवं गिरिधर महतो ने संयुक्त रूप मे पुरस्कार देकर सम्मानित किये।