सिल्ली:- 13 जनवरी सिल्ली उप डाकघर के पीछे स्थित शमशान काली मंडप में आगामी 15 जनवरी को वार्षिक पूजा का आयोजन किया गया है। काली मंडप के मुख्य द्वार को पूरी तरह से सजाया गया है।बताते चलें कि हर वर्ष माघ महीना के प्रथम तिथि को शमशान काली की वार्षिक पूजा का आयोजन किया जाता है। जिसमें सिल्ली – आसपास एवं दूर-दराज से काफी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं। यहाँ पूजा समिति की ओर से महाप्रसाद खिचड़ी का भोग भी दिया जाता है जिसे लोग मंदिर परिसर में ही ग्रहण करते हैं।
सिल्लीः-12 जनवरी सिल्ली स्टेडियम परिसर में राॅकेट बॉल एसोसिएशन सिल्ली की तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती बनाई गई। जिसमे उपस्थित सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों...