चाईबासा:चाईबासा-चक्रधरपुर एनएच-75 पर गुरुवार सुबह सीआरपीएफ की एंटी लैंडमाइन व्हीकल पलट गयी. यह घटना चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के बोडदा पुल के पास घटी. इस दुर्घटना में गाड़ी पर सवार सीआरपीएफ-174 बटालियन के चार जवान घायल हो गए.एंटी लेंड माइंस वाहन चक्रधरपुर से चाईबासा की ओर जा रहा था खबरों के मुताबिक इसी दौरान अचानक वाहन के सामने आए ट्रक और साइकिल सवार को बचाने के क्रम में एंटी लैंड माइंस वाहन चालक ने संतुलन खो दिया और बीच सड़क पर पलट गया । वाहन के पलटने से उसमें सवार सीआरपीएफ के चालक समेत चार जवान घायल हो गए । सभी को ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को खतरे से बाहर बताया है ।