जमशेदपुर: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से एक सशक्त और तेजतर्रार उम्मीदवार की खोज में लगी कांग्रेस को ऐसे व्यक्ति मिल गए हैं वह हैं कांग्रेस के अपनी पार्टी के तेजतर्रार प्रवक्ता गौरव वल्लभ.
खबरों के मुताबिक गौरव वल्लभ जमशेदपुर एक्सएलआईआई के एक्स प्रोफेसर हैं सोशल मीडिया पर उनकी पकड़ अच्छी है पिछले दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
खबरों के अनुसार एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव वल्लभ तीखी बहस के दौरान वल्लभ ने संबित पात्रा से पूछा कि आप पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की बात करते हैं, क्या आप बता सकते हैं कि पांच ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं। वल्लभ के इस सवाल का संबित पात्रा जवाब नहीं दे पाए थे। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के साथ ही जमकर शेयर भी हुआ था.
वहीं गौरव बल्लभ के प्रखर कांग्रेसी वक्ता होने के कारण उनके नाम की चर्चा जोरों पर है बता दें कि झारखंड में कांग्रेस राजद और झामुमो मिलकर भारतीय जनता पार्टी को चुनौती दे रही है