भारत-चीन सीमा पर चल रहे तनाव के बीच आर्मी चीफ जनरल एम एन नरवणे ने कहा है कि चीन के साथ सीमा पर हालात काबू में है| उन्होंने कहा कि चीन के साथ कई स्तर पर बातचीत चल रही है| नरवणे ने आगे कहा, “हम उम्मीद कर रहे हैं कि लगातार संवाद के माध्यम में से हम सभी मतभेदों को दूर करने में कामयाब रहेंगे|”
As a result, a lot of disengagement has taken place and we are hopeful that through the continued dialogue we’re having, all perceived differences that we (India and China) have will be set to rest. Everything is under control: Army Chief General MM Naravane https://t.co/dZsaRNT4ON
— ANI (@ANI) June 13, 2020
- Advertisement -
आर्मी चीफ ने कहा कि बातचीत के बाद दोनों पक्ष पीछे हटे हैं और हमें उम्मीद है कि लगातार बातचीत के जरिए भारत-चीन के बीच सीमा रेखा को लेकर जो भी विवाद है उसे हम सुलझा लेंगे|
आप को बता दे कि भारत चीन के बीच वार्ता की शुरुआत 6 जून को हुई थी|
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नेपाल को लेकर सेना प्रमुख ने कहा कि नेपाल के साथ हमारे संबंध मजबूत है| हमारे बीच भौगोलिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और धार्मिक जुड़ाव हैं| नेपाल के साथ हमारे संबंध हमेशा मजबूत रहे हैं और भविष्य में भी मजबूत रहेंगे|
- Advertisement -