गढ़वा:- मझीआंव नगर पंचायत क्षेत्र के आमर गांव के बिचला टोला निवासी राजाराम पासवान की मां सुकनी देबी 85 वर्ष का निधन पर गांव में जाकर समाजसेवी मारुत नंदन सोनी कि अध्यक्षता मे एक शोक सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके पश्चात शोक सभा में शामिल लोगों ने मृतिका मां की आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। और साथ ही गरीब परिवार की आर्थिक सहयोग के रूप में सामग्री प्रदान किया गया।
सिल्लीः-12 जनवरी सिल्ली स्टेडियम परिसर में राॅकेट बॉल एसोसिएशन सिल्ली की तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती बनाई गई। जिसमे उपस्थित सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों...