6.1 C
New York
Sunday, March 26, 2023

सुसाइड करने की बात क्यों कह रही है भोजपुरी की बेहतरीन खूबसूरत अदाकारा रानी चटर्जी! जानें…

एजेंसी:भोजपुरी फिल्म की बेहतरीन खूबसूरत अदाकारा रानी चटर्जी ने अचानक एक पोस्ट डाल कर चौंका दिया है कि वह इन दिनों काफी तनाव में है और सुसाइड भी कर सकती है!

इंस्टाग्राम पर डाले गए पोस्ट में रानी चटर्जी ने सुसाइड करने का वजह एक लड़के को बता रही है ।उनका कहना है कि “एक शख्स उन्हें कई सालों से परेशान कर रहा है और फेसबुक पर गंदे कमेंट और पोस्ट कर रहा है।भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने पोस्ट लिखते हुए कहा है कि “मैं बहुत ज़्यादा अब डिस्टर्ब हो चुकी हूं…अक्सर मैं स्ट्रॉन्ग बने रहने की और पॉजिटिव बने रहने की बात करती हूं लेकिन अब और नहीं हो पा रहा है। ये आदमी कई सालों से मेरे बारे में ना जाने कितनी गंदी-गंदी बातें फेसबुक पर लिख रहा है। मैंने बहुत इग्नोर करने की कोशश की। मैंने कई लोगों से बात की पर सबने कहा कि इग्नोर करो लेकिन मैं भी तो इंसान हूं।’’

रानी ने् अपने पोस्ट में लिखा है कि ‘’मोटी हूं मैं.. बुढ़िया हूं या मैं कोई काम करती हूं तो ये इतनी भद्दी बातें लिखता है कि लोग मुझे ये सब भेजते हैं और कहते है इग्नोर करो। अब नहीं हो सकता इग्नोर। मैं कई सालों से इस बात को लेकर काफी प’रेशान हो चुकी हूं। मानसिक तनाव से गुजर रही हूं। ये शायद चाहता है कि मैं अपनी जान दे दूं। इसकी वजह से मेरी निजी ज़िन्दगी में बहुत तनाव हैं। मेरी मुंबई पुलिस से ये मेरी गुजारिश है, अगर मै कुछ कर लेती हूं तो इसका जिममेदार धनंजय सिंह होगा।”

साथ ही रानी चटर्जी ने ये भी कहा है कि ‘’मैंने साइबर सेल में भी इसकी शिक़ायत की थी, लेकिन वहां पर कहा गया कि इसने मेरा नाम नहीं लिखा है लेकिन मैं जानती हूं ये सिर्फ मेरे लिए लिखता है। इसके ऐसे पोस्ट पर लोग मेरा नाम लिख कर गंदी-गंदी गालियां लिखते है और ये उसके मज़े लेता है। मैं हताश हो चुकी हूं… अब हिम्मत नहीं बची या तो मैं आत्महत्या कर लूं क्यूकि मैं बहुत बुरे डिप्रेशन से गुजर रही हूं।

Related Articles

Stay Connected

21,915FansLike
3,749FollowersFollow
20,700SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles