- Advertisement -
बोकारो :-त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022* के तहत आगामी 14 मई को होने वाले प्रथम चरण निर्वाचन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां चरम पर है। मंगलवार को न्याय सदन सभागार में प्रथम चरण के लिए प्रतिनियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों के बीच जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी एवं एसपी श्री चंदन झा ने संयुक्त ब्रीफ किया।
अपने संबोधन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त ने सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से बुधवार को वाहन कोषांग से वाहन प्राप्त करते हुए संबंधित सेक्टर के कलस्टर एवं मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। कहा कि कलस्टर/मतदान केंद्र में मूलभूत सुविधाएं/रूट चार्ट के अनुसार पहुंच पथ आदि का जायजा लें। कलस्टर प्रभारी से संपर्क कर लेंगे। ताकि जब मतदान कर्मियों के साथ कलस्टर/मतदान केंद्र पर पहुंचे तो किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान जो कार्य/दायित्व सेक्टर मजिस्ट्रेट/पुलिस पदाधिकारी को बताया गया है,उसका अनुपालन करते हुए अपने निर्वाचन दायित्व का ईमानदारी से पालन करें। समय का अनुपालन सुनिश्चित करें, सही समय पर मतदान शुरू हो और वहां से मतदान संपन्न होने के बाद मतदान कर्मियों के साथ मतपेटी के साथ रिसीविंग सेंटर पहुंचे। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट को मतदान कर्मियों के बीच कड़ी के रूप में कार्य करने को कहा।
मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री चंदन झा ने सेक्टर मजिस्ट्रेट – पुलिस पदाधिकारी को जिला कंट्रोल रूम से लगातर संपर्क में रहने एवं कलस्टर/मतदान केंद्र व आस – पास के क्षेत्र में पेट्रोलिंग नहीं करने को कहा। पेट्रोलिंग के लिए अलग से पुलिस बल प्रतिनियुक्त किया गया है। पुलिस पदाधिकारी – सेक्टर मजिस्ट्रेट/ मतदान कर्मियों के साथ रहेंगे।
इससे पूर्व, उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी. ने प्रथम चरण के निर्वाचन में प्रतिनियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट/पुलिस पदाधिकारियों से संबंधित जानकारी ली, उनकी समस्याएं सुनी और समाधान किया। अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने भी सेक्टर मजिस्ट्रेट/पुलिस पदाधिकारियों को जरूरी जानकारी साझा की।
उधर, निर्वाचन दायित्वों से संबंधित बारिकियों से प्रशिक्षण कोषांग की नोडल पदाधिकारी सह डीईओ श्रीमती नीलम आइलीन टोप्पो व मास्टर ट्रेनरों ने सेक्टर मजिस्ट्रेट/पुलिस पदाधिकारियों को अंतिम प्रशिक्षण दिया। सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्वाचन दायित्व के चेक लिस्ट से भी अवगत कराया।
मौके पर मुख्यालय डीएसपी श्री मुकेश कुमार, पंचायत राज कार्यालय के त्रीभुवन सिंह, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, प्रशिक्षण कोषांग के मास्टर प्रशिक्षक आदि उपस्थित थे।
- Advertisement -