जमशेदपुर: मकरसंक्रांति के पावन अवसर पर प्रशांत कुमार पोद्दार की अगुवाई में सोनारी मंडल की विभिन्न बस्तियों में जरूरत मंदो के विधवा, असहाय, महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया गया।
जिसमें कपाली वस्ती, बलराम बस्ती , तिलों भट्टा, हम सब साड़ी देकर उन सबसे आर्शिवाद लिए जिसमें मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष आदरणीय श्री गोपाल लहरी जी, वरिष्ठ नेत महावीर सिंह जी महामंत्री श्री नारायण प्रसाद जी, किशोर साहू जी, ओशोक सिंह, संजय रजक, शंकर सिंह, राजकुमार पटनायक, राहुल तिवारी,नरेश प्रसाद, भरत भुषण , सुखदेव सिंह दिपक नाग, रिंकु प्रसाद,मनिष साहू, विमल शर्मा, अनिर्वाण रय, दिपक नाग, सुवोध कर्मकार, एवं मंडल के समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।