मुरी:- 18 जनवरी सिल्ली प्रखंड के अंतर्गत कलवाडीह गावं में सोलर जलापूर्ति योजना में सोलर प्लेट नहीं होने से ग्रामीणो को पानी की असुविधा हो रही है। जानकारी के अनुसार करीब साल भर पहले इस जलापूर्ति योजना के दो सोलर प्लेट चोरी हो गयी थी।इसके बाद विभाग के तत्कालीन जेई बाकी के दो प्लेट ले गए उसके बाद से ग्रामीणों की जलापूर्ति बाधित हो गयी। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए इस योजना को बिजली से जोड़ दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि सोलर प्लेट के रहने से पानी हर समय उपलब्ध होता था। इस सम्बंध में पंचायत के मुखिया से जानकारी लेने के लिये फोन किया गया तो उनके पति धनेश्वर बेदिया ने बताया कि विभाग के अधिकारी यह कह कर प्लेट ले गए कि इसको जल्द ठीक कर लिया जाएगा परन्तु अब तक सोलर प्लेट के अभाव में परेशानी हो रही है।