18.8 C
New York
Saturday, June 3, 2023

स्कार्पियो-ट्रैक्टर की भिड़ंत, 3 महिलाओं की मौत

- Advertisement -

पलामू: रांची- डालटनगंज रोड पर बकोरिया गांव के समीप एक स्कार्पियो की सड़क पर खड़े एक ट्रैक्टर की ट्राली से टक्कर हो गई।‍इस दुर्घटना में पेट में पल रहे बच्चे समेत रुखसाना बीबी, उसकी बड़ी गोतनी हमीदा बीबी व साथ आ रही दाई अलकरिया देवी की मौत हो गई। गुलाम सरवर तथा मासूम अंसारी घायल घायल हो गए। घायलों का इलाज नवजीवन अस्पताल में तत्काल चल रहा है। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है । पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पलामू मेडिकल कॉलेज अस्पताल मेदिनीनगर भेज दिया है बताया जाता है किमनिका थाना क्षेत्र बरवईया गांव निवासी गुलाम सरवर की गर्भवती पत्नी रुखसाना बीबी को स्कॉर्पियो से नवजीवन अस्पताल तुम्बागड़ा सतबरवा ले जाने के क्रम में एनएच 75 सोमवार की देर रात स्कार्पियो ने बकोरिया के समीप भोला प्रसाद के खड़े ट्रैक्टर की ट्रॉली में टक्कर मार दी।

- Advertisement -

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles