जमशेदपुर:कुचाई थाना क्षेत्र में जिलिगंदा उप स्वास्थ्य केंद्र में 28 वर्षीय नर्स अनीता लकड़ा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह रांची के नामकुम के पलाड़ू की रहनेवाली थी। खबरों के मुताबिक जिलिंगदा उप स्वास्थ्य केंद्र में 8 वर्षीय पुत्र अभिनव बिहा के साथ रहती थी पति कमेल बिहा बीएसएफ में जम्मू कश्मीर में पदस्थापित है। अभी तक आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है।मृतका के परिवार वाले कुचाई पहुंचे. परिजनों का कहना है कि अनिता ने आत्महत्या क्यों की उन्हें समझ में नहीं आ रहा है। कुचाई पुलिस ने मृतक के शव को फंदे से उतार के अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया है।