6.1 C
New York
Tuesday, March 28, 2023

सड़क पर सो रहे लोगों पर चढ़ा ट्रक, 5 की मौत, 2 गम्भीर

आगरा : ताजनगरी आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में नेशनल हाईवे-2 पर सड़क किनारे सो रहे लोगों पर एक बेकाबू ट्रक चढ़ गया। मंगलवार देर रात हुए इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। साथ ही ट्रक को भी कब्‍जे में ले लिया है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

कबाड़ बीनने वाले थे मृतक

घटना रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। नेशनल हाईवे-2 पर सड़क किनारे कबाड़ बीनने वाले सात लोग सो रहे थे। तभी कानपुर की तरफ से आ रहा ट्रक बेकाबू होकर उनके ऊपर चढ़ गया। इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। फिलहाल पुलिस ड्राइवर को गिरफ्तार कर हादसे की छानबीन में जुटी है।

- Advertisement -

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles