हजारीबाग: हजारीबाग जिले कटकमदाग थाना क्षेत्र स्थित कुम्हार टोली पार नाला वार्ड नंबर 24 में शनिवार की देर रात असामाजिक तत्वों द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़े जाने की खबर है। इस बात की जानकारी लोगों को जब रविवार की सुबह मिली तो वे भड़क गए। मौके पर भारी लोग पहुंच कर विरोध प्रकट कर रहे हैं। वही इस बात की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को भी मिल गई है।मौके पर पुलिस भी पहुंच चुकी है। इस घटना की लिखित शिकायत गांधी स्मारक समिति के अध्यक्ष ने की है। साथ ही दोषी असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना में शामिल असामाजिक तत्वों को पहचान करने का प्रयास जारी है।
वहीं स्मारक समिति के लोगों का आरोप है कि थाना की ओर से पैंथर टीम को क्षतिग्रस्त प्रतिमा के मामले में जांच हेतु भेजा गया था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
सिल्लीः-12 जनवरी सिल्ली स्टेडियम परिसर में राॅकेट बॉल एसोसिएशन सिल्ली की तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती बनाई गई। जिसमे उपस्थित सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों...