6.1 C
New York
Tuesday, March 28, 2023

हमारे यहां ज्यादा हो रहे कोरोना टेस्ट, इसलिए बढ़ रही मरीज़ो की संख्या : डोनाल्ड ट्रंप

एजेंसी : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का चीन पर इशारों-इशारों मे हमला करना लगातार जारी है। सोमवार को एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस को चाइनीज़ वायरस कहा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हम बहुत अधिक संख्या में टेस्ट कर रहे हैं इसलिए कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्वीट में लिखा कि हमारे यहां अब मौत का आंकड़ा कम होता जा रहा है। फेक न्यूज़ वालों को इसे भी दिखाना चाहिए। ट्रंप ने दावा किया कि अब नौकरी रिकॉर्ड नंबर में लोगों को मिल रही हैं।

- Advertisement -

29 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस की चपेट में

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों में ज़बरदस्त उछाल आया है। हर रोज यहां करीब पचास हजार नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। वर्ल्डोमीटर के अनुसार, अमेरिका में अबतक 29 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जबकि 1।32 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। अब अमेरिका में मौतों का आंकड़ा हर रोज पांच सौ के करीब पहुंच गया है, जबकि एक वक्त में हर रोज चार हजार मौत हो रही थीं।

चीन पर हमला बोलते आए हैं डोनाल्ड ट्रंप

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप लगातार कोरोना वायरस को लेकर चीन पर हमला बोलते आए हैं। ट्रंप का आरोप है कि अगर चीन ने सही वक्त पर दुनिया को आगाह किया होता, तो इतनी बुरी हालत नहीं होती है। यही कारण है कि वो इसे चाइनीज वायरस ही कहते हैं। नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस को सही तरीके से हैंडल ना करने को लेकर हर किसी के निशाने पर हैं। जबकि जवाब में वो यही कहते हैं कि अमेरिका में सबसे अधिक टेस्ट हो रहे हैं, इसलिए केस भी ज्यादा हैं।

- Advertisement -

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles