6.1 C
New York
Tuesday, March 28, 2023

हाइवा के गड्ढे में धसने से आवागमन ठप, ग्रामीण परेशान

मंझिआव : तलसबरिया-दलको गांव के मुख्य सड़क पर छड़ी लदा एक हाईवा के गड्ढे में जाने के कारण चालक बालबाल बचा। इस हाइवा ट्रक को सड़क पर फंस जाने के कारण स्कूल बस सहित अन्य वाहनों की घंटो जाम लगी रही। बरसों पूर्व बनी सड़क गड्ढा नुमा हो गया है।असामयिक बरसात के कारण जगह-जगह सड़क पर बने गड्ढे नाले में तब्दील हो गए हैं। देखने से ऐसा प्रतीत होता है की गड्ढा में सड़क है या सड़क में गड्ढा। जबकि इस सड़क से अनेकों बार जिला पदाधिकारियों की आवागमन भी होता रहता है। बावजूद इसके इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया। सड़क संकीर्ण एवं गड्ढा नुमा सड़क होने कारण आए दिन इस सड़क में वाहनों का फंसना व घंटों परिचालन रुक जाना आम बात है।

गौरतलब हो लगभग 1 साल पूर्व विभाग के द्वारा संवेदक के माध्यम से इस सड़क में काली करन का कार्य करवाया गया था पर विभाग की लापरवाही व अनदेखी के कारण संवेदक के द्वारा सड़क पर हल्का-फुल्का डामर छिड़ककर कागजों पर सड़क की पूर्ण मरम्मती का ब्यौरा दिखाकर पूरे पैसे की निकासी कर सरकारी राशि की बंदरबांट कर लिया गया। जबकि धरातल पर की गई सड़क मरम्मति का सच्चाई खुद सामने देखने को मिल रही है। इधर इस संबंध में तलसबरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शेख अमरुद्दीन ने कहा कि तलसबारिया गांव से दलको गांव मुख्य सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों के सहयोग से हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर विभाग के बड़े पदाधिकारियों से सड़क निर्माण की मांग करने का आश्वासन दिया।

- Advertisement -

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles