साहिबगंज : साहिबगंज जिले के बरहड़वा नगर पंचायत के हाट-बाजार की बंदोबस्ती के दौरान सोमवार को हुई झड़प के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में 3 पक्षों के द्वारा अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराने की खबर है। खास बात यह है कि एक पक्ष की ओर से प्राथमिकी में राज्य सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, बरहेट के विधायक सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा सहित 11 के खिलाफ दर्ज कराए जाने से मामला हाईप्रोफाइल हो गया। वहीं दूसरी ओर इस विवाद को लेकर एक आडियो भी वायरल हुआ है। इसमें आलमगीर आलम, पंकज मिश्रा और शंभु भगत के बीच संवाद की बात कही जा रही है। इसके अलावा गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने बरहड़वा प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जांच का अनुरोध करते हुए बातचीत का आडियो टेप भी जारी किया है। सांसद निशिकांत दुबे ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मंत्री आलमगीर आलम से इस्तीफा करा लीजिए, नहीं तो राहुल गांधी आपको मधु कोड़ा बना देंगे।
खबरों के अनुसार मंगलवार को तीन अलग-अलग दर्ज प्राथमिकी में से एक प्राथमिकी पाकुड़ निवासी शंभु भगत के लिखित आवेदन पर बरहड़वा थाने मे राज्य सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, बरहेट के विधायक सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा सहित 11 के खिलाफ दर्ज की गई है।
दूसरी प्राथमिकी बरहड़वा निवासी दिलीप साहा के लिखित आवेदन पर पाकुड़ निवासी शंभु भगत पर दर्ज की गई है।
तीसरी प्राथमिकी बरहड़वा निवासी उदय कुमार हजारी के आवेदन पर शंभु भगत पर दर्ज की गई है।
इधर इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार मिश्रा कहना है कि आवेदनों के आधार प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है लेकिन पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है।
इधर इस मामले में विवाद के बीच जो आडियो वायरल हुआ है। उसमें आलमगीर आलम, पंकज मिश्रा और शंभु भगत के बीच संवाद की बात होने की चर्चा है।
मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी इस वीडियो की जॉंच कर साज़िश का पर्दाफ़ाश करिए @yourBabulal @dprakashbjp @idharampalsingh @BJP4Jharkhand pic.twitter.com/jGqlCrxej1
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) June 23, 2020