6.1 C
New York
Sunday, March 26, 2023

हाट बाजार बंदोबस्ती का मामला हुआ हाई प्रोफाइल,3 अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज, एक में मंत्री आलमगीर और सीएम प्रतिनिधि पंकज मिश्रा.. ऑडियो वायरल

साहिबगंज : साहिबगंज जिले के बरहड़वा नगर पंचायत के हाट-बाजार की बंदोबस्ती के दौरान सोमवार को हुई झड़प के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में 3 पक्षों के द्वारा अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराने की खबर है। खास बात यह है कि एक पक्ष की ओर से प्राथमिकी में राज्य सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, बरहेट के विधायक सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा सहित 11 के खिलाफ दर्ज कराए जाने से मामला हाईप्रोफाइल हो गया। वहीं दूसरी ओर इस विवाद को लेकर एक आडियो भी वायरल हुआ है। इसमें आलमगीर आलम, पंकज मिश्रा और शंभु भगत के बीच संवाद की बात कही जा रही है। इसके अलावा गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने बरहड़वा प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जांच का अनुरोध करते हुए बातचीत का आडियो टेप भी जारी किया है। सांसद निशिकांत दुबे ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मंत्री आलमगीर आलम से इस्तीफा करा लीजिए, नहीं तो राहुल गांधी आपको मधु कोड़ा बना देंगे।

खबरों के अनुसार मंगलवार को तीन अलग-अलग दर्ज प्राथमिकी में से एक प्राथमिकी पाकुड़ निवासी शंभु भगत के लिखित आवेदन पर बरहड़वा थाने मे राज्य सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, बरहेट के विधायक सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा सहित 11 के खिलाफ दर्ज की गई है।

दूसरी प्राथमिकी बरहड़वा निवासी दिलीप साहा के लिखित आवेदन पर पाकुड़ निवासी शंभु भगत पर दर्ज की गई है।

तीसरी प्राथमिकी बरहड़वा निवासी उदय कुमार हजारी के आवेदन पर शंभु भगत पर दर्ज की गई है।

इधर इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार मिश्रा कहना है कि आवेदनों के आधार प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है लेकिन पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है।

इधर इस मामले में विवाद के बीच जो आडियो वायरल हुआ है। उसमें आलमगीर आलम, पंकज मिश्रा और शंभु भगत के बीच संवाद की बात होने की चर्चा है।

बताया जा रहा है कि मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो में मुख्यमंत्री सह बरहेट के विधायक हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा व पाकुड़ के ठेकेदार शंभु भगत के बीच तीखी बहस होने की बात बताई जा रही है। बातचीत स्पष्ट लग रहा है कि ठेकेदार शंभु भगत के मोबाइल पर मंत्री आलमगीर आलम के मोबाइल से कॉल किया गया था। शंभु भगत उस कॉल को रिसीव नहीं कर पाया। इसके बाद उसने कॉल बैक किया। प्रारंभ में शंभु भगत की आलमगीर आलम से बातचीत हुई। शंभु भगत आलमगीर आलम को मामू कहकर संबोधित कर रहा है। मंत्री ने फोन पर शंभु भगत को कहा कि बरहड़वा का कुछ लोग आया था। बरहड़वा वाले को छोड़ दीजिए। इसपर शंभु भगत कहता है कि पिछले साल तपन ने 40 लाख का नुकसान कर दिया। मंत्री कह रहे हैं कि आप कई जगह काम कर रहे हैं। बरहड़वा छोड़ दीजिए। शंभु भगत कहता है कि वे राजमहल छोड़ने के लिए तैयार हैं। इसके बाद मंत्री आलमगीर आलमगीर आलम अपने पास बैठे पंकज मिश्रा को फोन देते हैं तथा बात करने को कहते हैं। पंकज मिश्रा कहते हैं कि डिसिजन सर्वसम्मति से है। छोड़ दीजिए, लोकल करेगा। शंभु भगत कहता है कि 40 लाख का नुकसान हो चुका है। इस पर पंकज मिश्रा कहते हैं कि ले लीजिएगा तो चलाने नहीं देंगे, दिक्कत कर देंगे, हम रिक्वेस्ट कर रहे हैं। इसपर शंभु भगत उग्र हो जाते हैं और कहते हैं कि आप नक्सलवादी जैसे बात कर रहे हैं। आपने गलत व्यवहार किया। आप ताकत का उपयोग लगा दीजिए। हम सरकार का रेवेन्यू बढ़ाने की बात कह रहे हैं। आप अपनी ताकत लगा लीजिए। आपको कोर्ट में ले जाएंगे। आपकी बात नहीं सुनेंगे। आप रोक लीजिए। हम चैलेंज करते हैं। कुछ देर तक दोनों में खूब बहस होती है। दोनों कोर्ट चलने की बात कहते हैं। इसके बाद बातचीत समाप्त हो जाती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इधर मुख्यमंत्री प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का कहना है कि शंभू भगत से मोबाइल पर बात हुई थी। मैंने जनभावना को देखते हुए स्थानीय लोगों के लिए काम छोड़ देने का अनुरोध किया लेकिन उसने मेरे साथ दु‌र्व्यवहार किया। मुझे कोर्ट में घसीटने की धमकी दी। मुझे नक्सली व आतंकवादी तक कहा। इस मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की जाएगी और उसके खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया जाएगा।

Related Articles

Stay Connected

21,915FansLike
3,749FollowersFollow
20,700SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles