- Advertisement -
रांची:वेटनरी डॉक्टर दिशा (बदला हुआ नाम) के साथ गैंगरेप और फिर हत्या करने के मामले में पुलिस गिरफ्त में चारों आरोपियों की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई है।बताया जा रहा है कि पुलिस आरोपियों को घटनास्थल पर क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए लेकर गई थी। इस बीच आरोपी भागने की कोशिश करने लगे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें मार गिराया.तेलंगाना पुलिस के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) जितेंद्र ने ने बीबीसी को बताया कि शुक्रवार तड़के तीन बजे चारों संदिग्ध लोगों की एक मुठभेड़ में मौत हो गई।
इन चारों अभियुक्तों को बुधवार को पुलिस हिरासत में सौंपा गया था।एक पुलिस अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बीबीसी को बताया कि गुरूवार रात को पुलिस चारों अभियुक्तों को उस जगह ले गई जहाँ महिला डॉक्टर का जला हुआ शव बरामद किया गया था।वहाँ घटना का दृश्य रीक्रिएट करते वक़्त अभियुक्तों ने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की जिसके बाद उन्हें मार गिराया गया।
- Advertisement -